उ0 प्र0 लेखपाल भर्ती परीक्षा - 2015
राजस्व विभाग, उ0 प्र0 लेखपाल भर्ती परीक्षा
प्रतियोगितात्मक परीक्षा द्वारा लेखपाल के पद पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से निर्धारित प्रारूप पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। लिखित परीक्षा दिनांक 30 अगस्त, 2015 को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के समय तथा स्थल का उल्लेख प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रहेगा, जिसे अभ्यर्थियो द्वारा ऑन-लाइन http://bor.up.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है।
पदों की संख्या-13600
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ-
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि- 22 जुलाई, 2015
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि- 21 जुलाई, 2015
लिखित परीक्षा की तिथि- 30 अगस्त, 2015
परीक्षा का नाम:- लेखपाल राजस्व
आयु-
दिनांक 01-07-2015 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है साथ ही उक्त दिनांक को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक न हो।
वेतनमान-
रू 0 5200-20200 (गेड पे-2000)
योग्यता-
शैक्षिक अहर्ता-
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की इण्टरमीडियट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण |
अधिमानी अहर्ता-
1-प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
2-राष्ट्रीय कैडेट कोर का ’’बी’’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
नोट-
1- लेखपाल पदों की भर्ती उ0 प्र0 लेखपाल सेवा नियमावली 2006 यथा संशोधित 2014 एवं समय समय पर जारी किये गये शासनादेश एवं परिषदादेश के अनुसार लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा 80 अंक की तथा साक्षात्कार 20 अंक का होगा।
आरक्षण-
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षण विद्यमान शासकीय नियमों के अनुसार दिया जायेगा। इसी प्रकार क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत आने वाली श्रेणियो यथा उ0प्र0 के स्वतत्रता संग्राम सेनानियो के आश्रित उ0प्र0 के भूतपूर्व सैनिको, उ0प्र0 समाज के विकलांगो तथा उ0प्र0 की महिला अभ्यथियो को भी विद्यमान अद्यतन शासकीय नियमो के अनुसार रिक्तियां बनने पर आरक्षण अनुमन्य होगा।
आवेदन शुल्क-
सामान्य और पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियो से रू0 300/- (बैंक प्रभार अतिरिक्त)
उ0 प्र0 के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियो को रू0 150/- (बैंक प्रभार अतिरिक्त)
आवेदन शुल्क ई-चालान के माध्यम से जिलाधिकारी के पक्ष में देय होगा, जिसका उल्लेख ऑन लाइन आवेदन प्रपत्र पर किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment