All type of jobs and education related alerts are available here

18 October 2015

RPSC ने कॉलेज लेक्चरर के लिए आवेदन की तिथि 16.11.15 तक बढाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर 

शुद्धि पत्र संख्या- 12/2015-16 दिनाक: 15-10-2015 

आयोग के विज्ञापन संख्या 7/2014-15 दिनांक 12.01.2015 के तहत् विभिन्न विषयों में लेक्चरर के पद विज्ञापित किये गये थे। शासन की अधिसूचना क्रमांक एफ.1(6)डीओपी/ए-।।/84 दिनाक 28.07.2015 के द्वारा राजस्थान षिक्षा सेवा (महाविद्यालय शाखा) नियम, 1986 में किये गये संशोधन के फलस्वरूप निम्नानुसार अधिसूचित किया जाता है:- 1 उक्त विज्ञापन के अन्तर्गत वर्णित चयन प्रक्रिया को अब निम्नानुसार पढ़ा जावे:-

’’उक्त पद लिखित प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाएंगे। लिखित परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र होंगे जो कि क्रमश: 75, 75 एव 50 अंक के होंगे। साक्षात्कार 24 अंकों का होगा।
आयोग ऐसे किसी अभ्यर्थी की सिफारिष नहीं करेगा जो किसी भी लिखित प्रश्नपत्र और साक्षात्कार में उपस्थित होने मे विफल रहा हो । अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।
रिक्तियों (प्रवर्गवार) की कुल संख्या के तीन गुने की सीमा तक ऐसे अभ्यर्थि यों को, जो लिखित परीक्षा में इतने अर्ह क अंक प्राप्त करते हैं जो आयोग द्वारा नियत किये जायें, साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
उक्त पदों हेतु परीक्षा अजमेर में आयोजित किये जाने की संभावना है। आयोग अपने स्वविवेक से परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन भी कर सकता है। परीक्षा तिथि की घोषणा यथा समय कर दी जाएगी।’’
2 विभाग से फारसी विषय की नवीन अर्थना प्राप्त होने एवं विज्ञापित पदों के कतिपय विषयों में रिक्त पदों की संख्या संशोधित किये जाने के कारण अब रिक्त पदों की विषयवार संख्या निम्न प्रकार है- 
1 अर्थ शास्त्र- 47 
2 अंग्रेजी साहित्य- 93 
3 भूगोल- 100
4 हिन्दी साहित्य- 69 
5 इतिहास- 94 
6 पुस्तकालय विज्ञान- 1 
7 दर्शन शास्त्र- 10 
8 राजनीति विज्ञान- 94 
9 मनोविज्ञान- 3 
10 लोक प्रशासन- 18 
11 संस्कृत- 67 
12 सिन्धी- 1 
13 समाजशास्त्र- 37 
14 उर्दू- 22 
15 वनस्पति शास्त्र- 74 
16 रसायन शास्त्र- 97 
17 कंप्यूटर विज्ञान (विज्ञान संकाय)- 8 
18 गणित- 45 
19 भौतिक शास्त्र- 61 
20 प्राणी शास्त्र- 83 
21 लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी (ABST)- 45 
22 आर्थि क प्रषासन एवं वित्तीय प्रबंध (EAFM)- 69
23 वस्त्र की रंगाई व छर्पाइ (कला संकाय)- 1
24 भू-गर्भ शास्त्र- 5
25 चित्रकला- 8
26 विधि- 86
27 संगीत (वाद्य)- 1
28 संगीत (कण्ठ)- 8
29 फारसी- 1
3 लेक्चरर-फारसी हेतु वांछित शैक्षणिक योग्यता विज्ञापन संख्या 07/भर्ती/2014-2015 दिनाक 12.01.2015 के अन्तर्गत वर्णित पद क्रम संख्या 01 से 26 के अनुसार होगी।
4 विज्ञापन संख्या 07/भर्ती/2014-15 दिनांक 12.01.2015 के अन्तर्गत शैक्षणिक योग्यता में अंकित अभिव्यक्ति ’’पद क्रम संख्या 1 से 28 के लिए’’ को अभिव्यक्ति ’’पद क्रम संख्या 1 से 29 के लिए’’ पढ़ा जावे।
5 परीक्षा योजना एवं प्रश्न पत्र की योजना शीघ्र ही आयोग की र्साइट पर जारी कर दी जाएगी। उक्त पदों हेतु परीक्षा ऑनर्लाइन/ऑफर्लाइन रूप में ली जा सकती है।
6 विज्ञापन के अन्तर्गत अन्य विवरण के कालम में वर्णित अभिव्यक्ति’’ संवीक्षा परीक्षा योजना व पाठ्य्क्रम’’ एवं उसके सम्मुख अंकित अभिव्यक्ति में जहां कहीं अभिव्यक्ति ’’संवीक्षा’’ अंकित है, को विलोपित समझा जावे ।
7. शासन की उक्त अधिसूचना में किए गए संशोधनों एवं कतिपय विषयों की पद संख्या में संशोधन होने के फलस्वरूप उक्त पदों हेतु ऑनर्लाइन आवेदन की दिनांक- 31.03.2015 से बढ़ाकर अब 16.11.2015 (रात्रि 12.00 बजे) तक की जाती है, इसके पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
8 पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदकों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
9 यदि कोई आवेदक नवीन परीक्षा योजना के कारण अपना आवेदन पत्र वापस लेना चाहता है तो आनलाईन आवेदन की प्रति, आई.डी प्रूफ संलग्न करते हुए बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, पता तथा IFSC कोड अंकित करते हुए दिनांक 16.11.2015 तक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके पश्चात्कि प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
10 विज्ञापन की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी ।
नोट :- शासन के कार्मिक (क-2) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 28.07.2015, जिसके अन्तर्गत उक्त सेवा नियमों में संशोधन कर लेक्चरर पद पर भर्ती हेतु जो नवीन परीक्षा की योजना प्रतिपादित की गई है का अवलोकन अभ्यर्थी कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार की वेब-र्साइट पर कर सकते हैं|

0 comments:

Archive